HOW TO MAKE A QUOTE IN HINDI ?
किसी भी कोट्स को बनाने के बहुत सारे तरीके होते हैं । आपको इंटरनेट पर सर्च करके बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन आपको इस ब्लॉग पर वह तरीका बताया जाएगा जिससे इस ब्लॉग पर सारे कोट्स बनते हैं । हम आपको शुरू से लेकर आखिरी तक वह सारे तरीके बताएंगे जिनसे हम कोट्स बनाते हैं तो ब्लॉग को आखरी तक जरूर पढ़ें और आप भी कोट्स बनाना सीखे ।
HOW TO CHOOSE A PHOTO FOR QUOTES ?
किसी भी कोर्ट को बनाने के लिए सबसे पहले अगर आप उस में तस्वीर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक फोटो की जरूरत पड़ेगी हम यहां इस ब्लॉग पर जो भी फोटो इस्तेमाल करते हैं वह फ्री होती हैं और इंटरनेट से ली होती हैं ।
तो फोटो लेने का सबसे अच्छा तरीका है इंटरनेट क्योंकि आपको वहा बहुत सारे फ्री सोर्सेस मिल जाते हैं । कुछ प्रमुख साइट्स का जो अच्छी क्वालिटी की इमेजेस देती हैं उनकी लिंक आपको नीचे दी जाएगी ।
EDITOR FOR MAKING A QUOTE :
कोट्स बनाने के लिए फोटो ढूंढने के बाद अगला चरण यह है कि अगर आप फोटो में एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको एक एडिटर ढूंढना पड़ेगा तो हम इस ब्लॉग में जिस एडिटर का इस्तेमाल करते हैं वह एडिटर है POLISH। इस एडिटर में आपको बहुत सारी फीचर मिल जाते हैं ! जैसे कि आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं ! कोर्ट से लिख सकते हैं इमेज का साइज बड़ा छोटा कर सकते हैं इत्यादि ।
इंटरनेट पर सर्च करके आपको इससे भी अच्छे एडिटर मिल सकते हैं इसलिए ऐसा नहीं कि आप सिर्फ इसी से एडिटिंग करें । आप किसी और एडिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
How i can edit a photo in editor ?
एडिटिंग करने के लिए आप सबसे पहले चुनी गई फोटो को इस ऐप में खोलेंगे । फिर नीचे ऑप्शन बार में जाकर बैकग्राउंड वाले सेक्शन को चुनते हैं । जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अन्य कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे ।
नीचे ऑप्शन में जाकर आप सबसे पहले बॉर्डर सेट करेंगे । जैसे ही आप बॉर्डर सेट करें फिर आप बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं बैकग्राउंड में इमेज को कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं इमेज का साइज बड़ा और छोटा भी कर सकते हैं ।
How I can write a quote in photo ?
फोटो चुनने के बाद उसमें एडिटिंग करने के बाद अब नंबर आता है उसमें आपके द्वारा सोचे गए कोर्ट को लिखने का । तो लिखने के लिए आप देखेंगे कि नीचे एक ऑप्शन दिया हुआ आप उस ऑप्शन में जाकर क्लिक करें । फिर आपको स्क्रीन पर कीबोर्ड मिलेगा आपने जो सोचा है उसे लिखें और कोर्ट में एडजस्ट करने की कोशिश करें।
Editing of quote in POLISH
जब आप लिख चुके होंगे तब आप देखेंगे कि उसमें आपको अपनी लिखी हुई लाइन को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा ।
1. आप अपने फोंट का कलर बदल सकते हैं ।
2. आप फोंट स्टाइल बदल सकते हैं ।
3.आप कैरेक्टर के बीच का गैप बढ़ा या घटा सकते हैं ।
4. लाइन्स के बीच का भी गैप बड़ा और घटा सकते हैं
How I can place my quote on photo ?
जब आप लिखी हुई लाइन लाइन की एडिटिंग कर चुके होंगे तो आखरी में आप उसे अपनी एडिटिंग की हुई इमेज पर जहां भी आपको सही लगे जहां सुंदर लगे वहां पर पेस्ट करें ।
ध्यान रहे कि जब आप अपनी लाइन को फोटो में पेस्ट करेंगे तो आपकी फोटो की अहमियत कम ना हो । वह दिखने में भद्दा ना लगे । लोग आपके कोर्ट को आसानी से पढ़ पाए ।
Branding of a quote photo
ऊपर लिखे गए सारे स्टेप फॉलो करने के बाद मतलब जब आप इमेज एडिट कर चुके होंगे । उसमें अपनी लाइन लिख चुके होंगे । उसके बाद बारी आती है अपनी फोटो की ब्रांडिंग करने की । ब्रांडिंग का मतलब यह है कि जैसे आपकी लाइन खुद की है तो आप उस फोटो में अपना नाम कहीं पर लिख सकते हैं ।
अपना शॉर्ट नेम लिख सकते हैं जिससे कि जब भी आपकी फोटो कहीं भी देखे जाए तो उसमें उस लाइन के अलावा आपका नाम भी लिखें ।
धन्यवाद ।।






