खूबसूरत हैं इसलिए मोहब्बत नहीं हैं ,

        मोहब्बत हैं इसलिए खूबसूरत हैं।।

👇👇👇

LOVE DEFINES BY SOME GREAT AUTHORS .

Things we should read about love ..

जो तुम आ जाते एक बार.


जो तुम आ जाते एक बार

कितनी करूणा कितने संदेश
पथ में बिछ जाते बन पराग
गाता प्राणों का तार तार
अनुराग भरा उन्माद राग

आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार

हँस उठते पल में आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
छा जाता जीवन में बसंत
लुट जाता चिर संचित विराग

आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार

महादेवी वर्मा ..

👇👇👇

अगर वो पूछ लें हमसे


अगर वो पूछ लें हमसे, कहो किस बात का गम है।
तो फिर किस बात का गम हो, अगर वो पूछ लें हमसे।।

अगर वो पूछ लें हमसे, कहाँ रहते हो शामों में।
तो शामों में कहाँ हम हों, अगर वो पूछ लें हमसे।।

मलाल-ए-इश्क़ इतना है, सवालों की गिरह में हूँ ।
जो तुम पूछो- जवाबें दूँ, जो न पूछो- किसे कह दूँ !

मुनासिब है न मूँह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो।
पर उस निगाह का क्या हो, जिरह करती है जो हमसे।।

गुल-ए-गुलज़ार हो तुम, हर हवा का रुख तुम्ही पर है।
मगर झूमो तो यूँ झूमो, जो टूटो - पास आ जाओ।।

मैं ही बता देता, पर डर है - है किस्सा मोहब्बत का,
कि अंत आगाज़ का जब हो, आगाज़ अंत का न हो।।

निधि पांडे ।

👇👇👇

इश्क़ का रंग कौनसा लाल या सफेद


कितना उचित इश्क़ में रंगों का ये भेद?
शादीशुदा तुम श्रृंगार तुम्हारा प्रेम का रूप,
विधवा जो हुई तुम क्यों मिला ये श्वेत स्वरूप?


क्या जरूरी था प्रेम का रंगों में विभाजन,
अगर नहीं तो क्यों तुमने अपने निश्चल, निर्मल प्रेम को बेरंग ही ना रहने दिया,
और जब अपना ही लिया था तुमने प्रेम का लाल रंग,
तो क्यों तुम अपने उस प्रेम से प्रेम नहीं कर पाई,
फिर क्यों अपनाया तुमने वह श्वेत रंग?


तुम्हारा प्रेम उसके जिस्म से था या उसकी अमर रूह से,
अगर रुह से, तो फिर क्यों…..?
उस जिस्म के रूह से बिछड़ जाने से,
तुमने अपने प्रेम की हत्या भी कर दी,
अगर जिंदा अब भी तुम्हारी रूह में उसका प्रेम,
तो क्यों लपेटा है तुमने ये श्वेत कफ़न खुद पे?


क्या प्रेम लिबासों का प्रतिरूप हो गया है?
गर नहीं तो देखो खुद को दर्पण में,
तुम्हारे प्रेम का प्रतिबिंब ये श्वेत लिबास तो न था?


जिस्मो के बिछड़ जाने से रूहानी प्रेम मर नहीं जाता,
उतारो इस श्वेत कफ़न को, खुद पे फिर अपने प्रेम को सजाओ,
तुम प्रेम को प्रेम ही रहने दो, इसे रंगों का खेल ना बनाओ,
देख तुम्हारी रूह को कैद कफ़न मे, वो आजाद रूह भी तड़प रही होगी,
कहीं न कहीं इसका गुनहगार खुद को समझ रही होगी,


सुनो उस रूह के प्रेम को तुम, वो यही कह रही होगी,
नहीं इश्क़ का कोई रंग लाल या सफेद,
तुम ये रंगों की रस्में नहीं, बस अपना प्रेम निभाओ,
उतारो ये श्वेत कफ़न खुद से, खुद पे फिर वो रूहानी प्रेम सजाओ।

                  Rahul Singh Tanwar..

2 टिप्पणियाँ

THANK YOU FOR COMMENTING

और नया पुराने